
सेसोमूं गर्ल्स कॉलेज : स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में किया श्रमदान
गुरुवार, 21 दिसंबर 2023
Comment
श्रीडूंगरगढ न्यूज़ 21 दिसम्बर 2023 । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एकमात्र निजी कन्या महाविद्यालय सेसोमूं गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर व नेशनल हाइवे – 11 पर साफ सफाई का कार्य किया।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य और कार्यक्रम अधिकारी मुरलीधर जोशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि स्वयंसेविकाओं ने बडी मेहनत और लगन के साथ महाविद्यालय परिसर के अन्दर और बाहर कंटीली झाडियों काे काटकर, पोलीथीन व अन्य कूडा कर्कट एकत्रित कर साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता का सन्देश दिया।
महाविद्यालय के चैयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधडा, वाइस चेयरपर्सन पद्मा मूंधडा, सचिव सुभाषचन्द शास्त्री ने स्वयंसेविकाओं के इस श्रमदान के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।

0 Response to "सेसोमूं गर्ल्स कॉलेज : स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में किया श्रमदान"
एक टिप्पणी भेजें