
लोढर से टकराई मोटरसाइकिल, तीन युवक घायल, दो को किया रेफर।
बुधवार, 29 नवंबर 2023
Comment
श्री डूंगरगढ़ न्यूज:बीदासर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में बाना गांव के तीन युवक घायल हो गए है जिनमें से दो जनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। धर्मास बस स्टैंड के निकट हुई दुर्घटना में तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे।
मोटरसाइकिल सड़क पर आए एक लोढ़र से टकरा गई और बाइक सवार 25 वर्षीय श्रवण पुत्र रामेश्वर लाल, 16 वर्षीय पवन पुत्र ओमप्रकाश को बीकानेर रेफर कर दिया है। वहीं तीसरा 18 वर्षीय राजीव पुत्र परता राम का राजकीय अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। तीनो घायलों को आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाया।
0 Response to "लोढर से टकराई मोटरसाइकिल, तीन युवक घायल, दो को किया रेफर।"
एक टिप्पणी भेजें