
लूणकरणसर कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र मूंड का श्री डूंगरगढ़ में स्वागत, देखिए फोटो सहित खबर
श्री डूंगरगढ़ न्यूज: श्रीडूंगरगढ़ में झंवर बस स्टैंड और घुमचक्कर पर अम्बिका मेडिकल स्टोर के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। लूणकरणसर से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूंड के टिकट मिलने के बाद काफिले के साथ दिल्ली से अपने पैतृक गांव मुंडसर जाते वक्त श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
खिंवाराम मूंड, प्रभुराम बाना, कुम्भाराम जाखड़, सरजीत जाखड़, हनुमान महिया, कालुराम बाना, वेदप्रकाश शर्मा, परमेश्वर स्वामी, राजुराम डेलू, राजाराम जाखड़, जितेन्द्र नाई, श्याम पोटलिया, सुनील शर्मा अशोक गोदारा राजेडू,गिरधारी जी बिरडा,जगदीश जी गोदारा, हरी राम जी,हेतराम जी , नथ जी रेवाड़,रामकुमार धारणिया,रामदेव दुसाद,तोल जी सरपंच,धन जी नाई,अजीत सिंह,भेराराम जाखड़,सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डॉ मूंड का स्वागत किया।
0 Response to "लूणकरणसर कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र मूंड का श्री डूंगरगढ़ में स्वागत, देखिए फोटो सहित खबर"
एक टिप्पणी भेजें