
हाइवे पर पलटा डाक ट्रक, चालक हुआ चोटिल।
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023
Comment
श्रीडुंगरगढ न्यूज: श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही 1 किलोमीटर बीकानेर की ओर एक डाक ट्रक पलट गया है। ट्रक चालक झुझुनूं निवासी राजेश बुढानिया चोटिल हुआ है। ट्रक में एक ही सवार चालक ही सवार था और ट्रक बीकानेर जा रहा था।
लखासर टोल टीम ने मौके पर पहुंच कर चोटिल की प्राथमिक चिकित्सा की और टोल क्रेन से ट्रक को हटवाकर रास्ता क्लीयर करवाया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
0 Response to "हाइवे पर पलटा डाक ट्रक, चालक हुआ चोटिल।"
एक टिप्पणी भेजें