श्री डूंगरगढ़: पलटी पिकअप, घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

श्री डूंगरगढ़: पलटी पिकअप, घायलों को पहुंचाया अस्पताल।



Sri dungargarh: धर्मास के पास कुछ देर पहले ही टायर फटने से एक पिकअप पलट गई है और एक खड़े ट्रेक्टर से टकरा गई। जिसमें तीन जने घायल हो गए है व एक अन्य चोटिल हुआ है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार घायलों व चोटिल को लेकर उपजिला अस्पताल पहुंचे है। यहां मेडिकल टीम ने ईलाज प्रारंभ कर दिया है। पिकअप सोनेली नागौर से गांव धोलिया जा रही थी। पिकअप सवार सोनेली, नागौर निवासी 27 वर्षीय रामकुमार पुत्र सीताराम बावरी, 28 वर्षीय प्रभुराम पुत्र वामदेव बावरी तथा एक महिला छगनदेवी पत्नी विनोद बावरी घायल हो गए है। तीनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। वहीं खेताराम पुत्र जयराम बावरी मामूली चोटिल हुआ है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

0 Response to "श्री डूंगरगढ़: पलटी पिकअप, घायलों को पहुंचाया अस्पताल।"

एक टिप्पणी भेजें