
प्रदर्शनकारियों ने सात सदस्यों की कमेटी बनाई, तय होगी रणनीति, प्रशासन ने की धैर्य रखने अपील।
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 2 जुलाई 2023। प्रदर्शनकारियों ने आज पहली विफल वार्ता के बाद सात सदस्यों की कमेटी का गठन किया व शाम 5 बजे विशाल सभा का आयोजन करने की घोषणा की है। कमेटी में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, स्वर्णकार समाज के सीताराम सोनी, विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, विहिप तहसील श्याम सुदंर जोशी, तहसील मंत्री संतोष बोहरा, बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष वासुदेव जोशी, आरएसएस के भैराराम डूडी को शामिल किया है। आगे के आंदोलन की डोर कमेटी की रणनीति के अनुसार ही किए जाने की घोषणा प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। पारीक ने कहा कि उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने वार्ता में क्षेत्र वासियों से धैर्य रखने की बात कही है।
पारीक ने बताया कि सीओ रामेश्वर सहारण ने कहा कि पुलिस प्रयास कर रही है परंतु मामला जहां रात को छोड़ा था वहीं ठहरा हुआ प्रतीत हो रहा है। पारीक ने कहा कि सात सदस्यीय कमेटी ही रणनीति तय करेगी और बिना कमेटी के निर्णय अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भाजपा व विहिप के बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहें। बता देवें नोखा, बीकानेर सहित अनेक स्थानों से भाजपा नेता पुलिस प्रशासन को मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुलझाने की मांग कर रहें है।
0 Response to "प्रदर्शनकारियों ने सात सदस्यों की कमेटी बनाई, तय होगी रणनीति, प्रशासन ने की धैर्य रखने अपील।"
एक टिप्पणी भेजें