श्री डूंगरगढ़: छात्रा और शिक्षिका का विडियो आया सामने

श्री डूंगरगढ़: छात्रा और शिक्षिका का विडियो आया सामने

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज । श्री डूंगरगढ़ छात्रा और शिक्षिका लापता मामले में मचे बवाल के बीच गायब हुई दोनों युवतियों का एक वीडियो सामने आया है।

 

जिसमें युवतियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की बात कहते हुए अपनी मर्जी से जाना बताया है। यूट्यूब पर वुमन पावर नाम से 2 जुलाई को ही एक नया चैनल बनाया गया है और इस पर 4 मिनिट 3 सैंकड का वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में छात्रा मास्क और टोपी लगाए हुए नजर आ रही हैं,इस चैनल पर यह एक ही वीडियो अपलोड किया गया है ओर इस वीडियो को लगभग 1.4 लोगो ने देखा हैं,और 4 सब्सक्राइबर भी  है। करीब 14 घंटे पहले अपलोड किए गए इस वीडियो में कई चोंकाने वाले तथ्य सामने आए है और दोनों ने अपने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। श्रीडूंगरगढ़ न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नही करता है।

वीडियो लिंक

0 Response to "श्री डूंगरगढ़: छात्रा और शिक्षिका का विडियो आया सामने"

एक टिप्पणी भेजें