
सड़क हादसा में पिता पुत्र की मौत। पल भर में उजड़ा परिवार
मंगलवार, 25 जुलाई 2023
Comment
श्री डूंगरगढ़ न्यूज।। रात करीब सवा नौ बजे झंझेऊ के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अम्बेडकर कॉलोनी बीकानेर निवासी कॉपरेटिव बैंक में सीनियर मैनेजर 45 वर्षीय रविंद्र सिंह चारण व उनके युवा बेटे 17 वर्षीय रूद्र ने मौके पर ही जान गवां दी।
कार ट्रक से टकराई थी और कार में रविंद्र की पत्नी किरण व उनके भाई महेंद्र सिंह की पुत्री पार्थवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बमुश्किल दोनों घायल महिलाओं को गाड़ी से निकाल कर सेरूणा 108 एम्बुलेंस बीकानेर ले गई व पीबीएम में भर्ती करवाया। दोनों मृतकों के शव को आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया। जहां मृतकों के परिजन आ जाने पर पोस्टमार्टम अभी हो रहा है। रात सेरूणा पुलिस के एएसआई राजकुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे।
0 Response to "सड़क हादसा में पिता पुत्र की मौत। पल भर में उजड़ा परिवार"
एक टिप्पणी भेजें